ent-icon
Left ear problem
मेरे केवल बाये कान में 7-8 साल ,से थोड़ी तेज आवाज होने पर झनझनाहट के साथ आवाज सुनाई देती है जैसे हमे किसी फटे स्पीकर से सुनाई देती है ,सर्दियों में ज्यादा होती है। नार्मल आवाज में झनझनाहट नही होती है,लेकिन बांये कान में उँगली डालकर निकलने पर कुछ देर के लिए झनझनाहट होती है,नाक भी अधिकतर बंद ही रहते है।अब कुछ दिनों से tinitus की भी हल्की समस्या होने लगी है, कभी कभी नहाने पर ऐसे लगता है जैसे कान से कोई गर्म तरल पदार्थ बह रहा हो ,मुझे कान में दर्द की कोई समस्या नही है ना ही मवाद है,मुझे बचपन मे इसी कान में फुंसी भी हुई थी इसी लिए एक डॉ ने कहा की कान की नस कमजोर होने के वजह से ,कोई कहता है कि हड्डी बढ़ने से ,कोई एलर्जी से होता है ।सर्दी में जुकाम लगने पर कान  में कड़क कड़क की आवज आना और बैंड हो जाना ऐसी ही समस्या मेरी है,मैं कोई नशा नही करता ,हेडफोन भी काम मे नही लेता न ही तेज आवज में गाना सुनता हु।जयपुर के एक डॉ साहब को दिखाया था लेकिन उन्होने काफी जांच लिख दी जिनका पैसे नही थे मेरे पास,वो जांच मैं आपको अपलोड कर रहा हु क्रप्या करके कोई उपाय बताएं धन्यवाद
46 Views v

Answers (1)

Like the answers? Consult privately with the doctor of your choice

Your ENT Specialist has advised you correctly. Please get those investigations done if you want to resolve your problem.
Answered
Flag this Answer
Flag this answer
1/1 people found this helpful
Was this answer helpful?
Disclaimer : The content is not intended to be a substitute for professional medical advice, diagnosis, or treatment. Always seek the advice of your physician or other qualified health provider with any questions you may have regarding your medical condition. Never disregard professional medical advice or delay in seeking it because of something you have read on this website.
Disclaimer : The content is not intended to be a substitute for professional medical advice, diagnosis, or treatment. Always seek the advice of your physician or other qualified health provider with any questions you may have regarding your medical condition. Never disregard professional medical advice or delay in seeking it because of something you have read on this website.